होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

न्यूजीलैंड ने किया क्लीन स्वीप, भारत से सीरीज 3-0 से जीती

न्यूजीलैंड ने किया क्लीन स्वीप, भारत से सीरीज 3-0 से जीती

 

ICC विश्व कप के बाद विजयरथ पर सवार भारतीय टीम की द्विपक्षीय सीरीज जीतने का सिलसिला थम गया है। न्यूजीलैंड ने उसे लगातार तीसरे वनडे मैच में हरा दिया है। इसके साथ ही केन विलियम्सन की कप्तानी वाली मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया।

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार को खेले गए तीसरे वनडे में 50 ओवर में 7 विकेट पर 296 रन बनाए। उसे इस स्कोर तक पहुंचाने में केएल राहुल की मुख्य भूमिका रही। उन्होंने 112 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से हैमिश बेनेट ने सबसे अधिक चार विकेट झटके। काइल जैमिसन और जिमी नीशम को एक-एक विकेट मिला।

न्यूजीलैंड ने भारत के 296 रन के जवाब में 47.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। उसकी ओर से ओपनर हेनरी निकोल्स, मार्टिन गप्टिल और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने शानदार भूमिका निभाई। ग्रैंडहोम ने महज 21 गेंद पर अर्धशतक ठोक दिया। भारत की ओर से युजवेंद चहल ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने तीन विकेट झटके। यह पहला मौका है जब विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम किसी वनडे सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत पाई।


संबंधित समाचार