होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

पंजाब: पटियाला में विमान क्रैश, ग्रुप कमांडर चीमा शहीद और एक कैडेट घायल

पंजाब: पटियाला में विमान क्रैश, ग्रुप कमांडर चीमा शहीद और एक कैडेट घायल

 

पंजाब के पटियाला में सोमवार को नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) का ट्रेनिंग विमान क्रैश हो गया। विमान टेक-ऑफ के बाद क्रैश हुआ है। इस हादसे में विंग कमांडर चीमा शहीद हो गए और सरकारी महिंद्रा कॉलेज का विद्यार्थी कैडेट विपिन कुमार यादव घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सिंगल इंजन वाला दो सीटर विमान क्‍लब परिसर में ही गिर गया। हादसे में घायल कैडेट विपिन कुमार यादव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उड़ान भरते ही क्रैश कर गया एयरक्राफ्ट खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, यह एयरक्राफ्ट एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट था। इस विमान का इस्तेमाल एनसीसी कैडेट्स को ट्रेनिंग देने के लिए किया जाता है। हादसे के समय विमान दो दो लोग सवार थे। एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी ही क्रैश कर गया। विमान क्रैश पटियाला एविएशन क्लब के नजदीक हुआ है। बता दें कि विंग कमांडर गुरप्रीत चीमा MIG21 विमान के अनुभवी पायलट हैं। विमान क्रैश के बाद चीमा को बाहर निकाला गया और सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां चीमा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
 


संबंधित समाचार