होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हिमाचल सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी में मंडी हवाई अड्डे के लिए हुआ MoU

हिमाचल सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी में मंडी हवाई अड्डे के लिए हुआ MoU

 

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के नागचला में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा विकसित करने के लिए बुधवार को नई दिल्ली में हिमाचल प्रदेश सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। नागचला में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा का विकास संयुक्त उद्यम कम्पनी के माध्यम से किया जाएगा, जिसमें भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का 51 प्रतिशत हिस्सा होगा जबकि 49 प्रतिशत राज्य सरकार या इसकी नामित एजेंसी के पास होगा।

जेवीसी प्रारूप, वित्त, निर्माण, व्यावसायिक नागरिक विमानन के लिए हवाई अड्डा परियोजना को पूरा करने, रखरखाव, हवाई अड्डे के संचालन और प्रबंधन के कार्य करेगी। राज्य सरकार इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण करेगी और जेवीसी को हस्तांतरित करेगी।

मंडी के बल्ह घाटी में एयरपोर्ट का निर्माण दो चरणों में होगा। पहले चरण में 2400 मीटर लंबा रनवे बनेगा। इस पर कुल खर्च करीब 2000 करोड़ रुपए आएगा। एयरपोर्ट के लिए 3400 बीघा जमीन एक्वायर की जाएगी। मंडी में एयरपोर्ट बनने पर पर्यटन को फायदा मिलेगा।


संबंधित समाचार