होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

करतारपुर कॉरिडोर का काम 30 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा: सीएम अमरिंदर सिंह

करतारपुर कॉरिडोर का काम 30 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा: सीएम अमरिंदर सिंह

 

करतारपुर कॉरिडोर के काम का जायजा लेने और डेरा बाबा नानक डेवलपमेंट अथॉरिटी के साथ बैठक के बाद वीरवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह डेरा बाबा नानक पहुंचे। सीएम ने कहा कि उन्होंने नेशनल हाईवे अथारिटी, केंद्र सरकार और पंजाब सरकार के अधिकारियों से कॉरिडोर को लेकर चर्चा की है। सभी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि सारा काम 30 अक्टूबर तक निश्चित समय में पूरा हो जाएगा।

पाकिस्तान द्वारा प्रति श्रद्धालु से सर्विस टैक्स के नाम पर प्रस्तावित 20 अमेरिकी डालर को उन्होंने जजिया टैक्स करार दिया। पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार को कह दिया है कि वह पाकिस्तान के इस टैक्स से बिलकुल सहमत नहीं है। उन्होंने पीएम से भी इसे हटाने के लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाने के बारे में भी कहा है।

गुरदासपुर से पाकिस्तान के लिए करतारपुर कॉरिडोर निर्माण की जासूसी करते एक व्यक्ति को पकड़े जाने के सवाल पर कैप्टन ने कहा कि पाकिस्तान कोई न कोई गड़बड़ी करने में लगा है। लेकिन उनकी सरकार पड़ोसी मुल्क को ऐसा कुछ भी करने की इजाजत नहीं देगी।


संबंधित समाचार