होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

IPL2020: अनिल कुंबले बने किंग्स इलेवन पंजाब के हेड कोच, इस पद पर टूर्नामेंट में इकलौते भारतीय

IPL2020: अनिल कुंबले बने किंग्स इलेवन पंजाब के हेड कोच, इस पद पर टूर्नामेंट में इकलौते भारतीय

 

पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले अगले साल होने वाली IPL में ज्यादा सक्रिय रूप में दिखने वाले हैं। किंग्स इलेवन पंजाब ने कुंबले को अपनी टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। कुंबले एकमात्र भारतीय हैं, जो IPL की किसी टीम के मुख्य कोच हैं। किंग्स इलेवन आईपीएल की तीसरी टीम है, जिसके साथ अनिल कुंबले नजर आएंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक कुंबले ने 19 अक्टूबर को किंग्स इलेवन पंजाब के टीम मैनेजमेंट के सामने अपना प्रजेंटेशन दिया था। अनिल कुंबले अब किंग्स इलेवन की टीम में माइक हेसन की जिम्मेदारी संभालेंगे। न्यूजीलैंड के माइक हेसन का पंजाब की फ्रेंचाइजी से दो साल का करार था। हालांकि, उन्होंने यह करार बीच में ही खत्म कर दिया, हेसन अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम से जुड़ गए हैं।

अनिल कुंबले भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उनके नाम 956 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं। किंग्स इलेवन आईपीएल की तीसरी टीम है, जिसके साथ अनिल कुंबले नजर आएंगे। वे 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के साथ बतौर खिलाड़ी थे, बाद में उन्होंने इस टीम की कप्तानी भी की। वे 2013 तक इसी टीम के साथ बतौर मेंटॉर रहे। इसके बाद वे मुंबई इंडियंस की टीम के साथ इसी भूमिका में जुड़ गए।

यह भी पढ़ें- सानिया मिर्जा की बहन अनम करेगी अजहरुद्दीन के बेटे असद से शादी, टेनिस खिलाड़ी ने की पुष्टि


संबंधित समाचार