होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

IPL: कौन लेगा VIVO की जगह ? स्पॉन्सर के लिए आज टेंडर जारी कर सकता है BCCI

IPL: कौन लेगा VIVO की जगह ? स्पॉन्सर के लिए आज टेंडर जारी कर सकता है BCCI

 

IPL 2020 सीजन के लिए BCCI नए टाइटल स्पॉन्सर की खोज में आज टेंडर जारी कर सकता है. बीसीसीआई ने पिछले सप्ताह वीवो के साथ आईपीएल के मुख्य प्रायोजक के तौर पर करार खत्म कर दिया था. यह फैसला वीवो से करार कायम रखने के कारण BCCI और IPL गवर्निंग काउंसिल की आलोचना के बाद लिया गया था.

खबरों के मुताबिक सौरव गांगुली ने माना कि IPL के 13वें सीजन के टाइटल स्पॉन्सर के तौर पर वीवो का बाहर जाना कोई बड़ा मुद्दा नहीं. उम्मीद है कि बीसीसीआई को समय पर एक प्रायोजक मिल जाएगा.

वीवो के जाने के बाद से आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सशिप के लिए जियो, एमेजॉन, टाटा ग्रुप, ड्रीम 11 और बायजूस जैसी कंपनिया दिलचस्पी दिखा चुकी हैं. बीसीसीआई आईपीएल-13 के नए प्रायोजक के लिए पूरी पारदर्शिता और प्रक्रिया का पालन करेगी.

स्पॉन्सर चुनने के लिए टेंडर प्रक्रिया का पालन किया जाएगा क्योंकि बोर्ड पारदर्शिता चाहता है. इन्विटेशन बिड के तहत नीलामी जीतने वाले को यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में होने वाले आईपीएल के 13वें सीजन का प्रायोजक नियुक्त किया जाएगा.


संबंधित समाचार