होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

कर्ज लेकर देश के लिए जीता सोना, अब बेच रहा है ठेले पर Ice Cream

कर्ज लेकर देश के लिए जीता सोना, अब बेच रहा है ठेले पर Ice Cream

 

कभी बॉक्सिंग में भारत का नाम ऊंचा करने वाले हरियाणा के बॉक्सर दिनेश कुमार इन दिनों ठेले पर कुल्फी बेचने को मजबूर हैं. दिनेश ने अपने बॉक्सिंग करियर में इंटरनेशनल और नेशनल लेवल पर उम्दा परफॉर्म कर 17 गोल्ड, 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज (कुल 23) मेडल अपने नाम किए. बॉक्सिंग में उनके योगदान के लिए उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. लेकिन आज अपनी आजीविका कमाने और पिता के सिर से कर्ज का बोझ उतारने के लिए यह बॉक्सर पिता संग कुल्फी बेचने को मजबूर है.

हरियाणा के भिवानी के रहने वाले दिनेश कुमार का दावा है कि वह राष्ट्रीय स्तर पर बॉक्सिंग कर चुके हैं. अलग अलग प्रतियोगिताओं में वह 17 गोल्ड, 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मैडल जीत चुके हैं. लेकिन आज वह आईसक्रीम बेच रहे हैं. दीपक का कहना है कि जब मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहा था, उस समय मेरे पिता ने लोन लिया था.

दीपक का कहना है कि न तो पहले की सरकार ने और न ही मौजूदा सरकार ने मेरी कोई मदद की है. अब मैं सरकार से मदद की अपील करता हूं. वह मुझे एक स्थायी नौकरी दें.


संबंधित समाचार