होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हिमाचल के कुल्लू में बनेगा देश का पहला आईस स्केटिंग हॉकी स्टेडियम

हिमाचल के कुल्लू में बनेगा देश का पहला आईस स्केटिंग हॉकी स्टेडियम

 

कुल्लू जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली के अलेउ में देश का पहला आईस स्केटिंग हॉकी स्टेडियम बनने जा रहा है। स्टेडियम और रिंक का निर्माण अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान परिसर में होगा। प्रदेश में विंटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए धर्मशाला में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के दौरान नीदरलैंड के साथ इसके लिए एमओयू साइन हुआ है।

पीपीपी मोड़ के तहत इस योजना पर करीब 70 करोड़ रुपये खर्च होंगे। स्टेडियम में 12 माह बर्फ रहेगी, जिसमें हॉकी के साथ आईस स्केटिंग का पर्यटक आनंद ले सकेंगे। इससे जहां विंटर खेलों को बढ़ावा मिलेगा, वहीं पर्यटन को भी पंख लगेंगे।

अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान के निदेशक कर्नल नीरज राणा ने बताया कि यह एमओयू देश के विंटर स्पोर्ट्स के लिए वरदान साबित होगा, क्योंकि दोनों विंटर गेम्स ओलंपिक में खेली जाने वाली प्रतियोगिताएं हैं।  प्रस्तावित हॉकी आईस स्केटिंग स्टेडियम और रिंक निर्माण के निरीक्षण के लिए नीदरलैंड की टीम जनवरी, 2020 के आखिरी हफ्ते मनाली पहुंचेगी।


संबंधित समाचार