होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में भारत को हार,गेंदबाज पूनम यादव का बेस्ट प्रदर्शन

महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में भारत को हार,गेंदबाज पूनम यादव का बेस्ट प्रदर्शन

 

नई दिल्ली: महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में भारत के साथ खेल रही बांग्लादेश विजयी रही। बांग्लादेश ने भारतीय टीम का सपना तोड़ते हुए इस खिताब पर कब्जा जमा लिया है। इस मैच में भारतीय महिला टीम की गेंदबाज पूनम यादव ने काफी अच्छा प्रदर्शन देते हुए विरोधी टीम को सिर्फ 113 के स्कोर पर रोकने में टीम के लिए बड़ी भूमिका निभाई। भारतीय महिला टीम के गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम जीत के लिए मिले लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और भारत को डिफेंडिंग चैंपियन का खिताब गवांना पड़ा। बेशक फाइनल में भारतीय टीम को हार मिली लेकिन पूनम यादव के लिए ये मैच बेहद यादगार बन गया क्योंकि पूनम यादव का टी20 करियर का ये सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा है। इस मैच में पूनम ने 4 ओवर में 9 रन देते हुए कुल 4 विकेट ली और उनका स्ट्राइक रेट 2.25 रहा। इससे पहले भी पूनम यादव ने कईं रिकॉर्ड बनाएं हैं लेकिन बांग्लादेश के साथ हुए इस एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में उन्होंने लगभग डेढ़ साल बाद अपना रिकॉर्ड तोड़ा है।

 


संबंधित समाचार