होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

भारत ने वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 6 विकेट से हराया, सीरीज जीती

भारत ने वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 6 विकेट से हराया, सीरीज जीती

 

भारत ने बुधवार को त्रिनिदाद में खेले गए तीसरे वनडे में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही उसने तीन वनडे की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर ली। भारतीय टीम वेस्टइंडीज में लगातार चौथी सीरीज जीती।

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 7 विकेट पर 240 रन बनाए। डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर भारत को 255 रन का लक्ष्य मिला। बारिश के कारण मैच को 35 ओवर का किया गया था। भारत ने 32.3 ओवर में 4 विकेट पर 256 रन बना लिए। कप्तान विराट कोहली ने लगातार दूसरे मैच में शतक लगाते हुए 114 रन बनाए। यह उनके करियर का 43वां शतक है। श्रेयस अय्यर ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाते हुए 65 रन की पारी खेली। कोहली को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिला।

सीरीज का पहला मैच गुयाना में बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 59 रन हराया था। वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल ने 41 गेंद पर 72 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 5 छक्के लगाए। इविन लुईस ने 43 रन का योगदान दिया। गेल-लुईस ने 10.5 ओवर में 115 रन की साझेदारी की। गेल ने करियर का 54वां अर्धशतक लगाया। भारत के लिए खलील अहमद ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए।


संबंधित समाचार