होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

ICC ने जारी किया एशिया कप 2018 का शेड्यूल, वीरेंद्र सहवाग ने जताई आपत्ति

ICC ने जारी किया एशिया कप 2018 का शेड्यूल, वीरेंद्र सहवाग ने जताई आपत्ति

 

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने आईसीसी द्वारा जारी एशिया कप 2018 के शेड्यूल पर सख्त आपत्ति जताई है। आगबबूला हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि सीरीज में मजबूरन खेलने से तो अच्छा है कि टीम इंडिया एशिया कप का बहिष्कार ही कर दे। अन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम पर किसी की मनमानी नहीं चलेगी।

 

दरअसल 15 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप में टीम इंडिया को दो मैच लगातार खेलने हैं, जिसके खिलाफ सहवाग ने आवाज उठाई है। 18 सितंबर को टीम इंडिया को क्वालीफायर टीम के साथ एक मैच खेलना है और इसके अगले ही दिन यानि 19 सितंबर को भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान के साथ है।

 

शेड्यूल के खिलाफ सहवाग ने कहा कि, 'आज के समय में कौन सा देश एक के बाद एक लगातार दो मैच खेलता है। एक खिलाड़ी को मैच के बाद रिकवर होने के लिए कम से कम 48 घंटे का वक्त चाहिए होता है।' साथ ही सहवाग ने कहा कि टीम इंडिया की थकावट का पूरा फायदा पाकिस्तान को मिलेगा।


संबंधित समाचार