होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

HTET पास युवाओं के लिए खुशखबरी, HTET प्रमाणपत्र 5 साल की जगह होगा 7 साल मान्य

HTET पास युवाओं के लिए खुशखबरी, HTET प्रमाणपत्र 5 साल की जगह होगा 7 साल मान्य

 

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा पास करने वाले हजारों युवाओं को प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दी है। अब HTET प्रमाणपत्र 5 साल के बजाय 7 साल तक के लिए मान्य होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

सरकार के फैसले से वर्ष 2014 में HTET पास करने वाले 8072 JBT, 9316 TGT और 5770 PGT को फायदा होगा जिनके प्रमाणपत्र की वैधता पहली मार्च को खत्म हो गई थी। इन युवाओं का दर्द था कि उन्हें भर्ती परीक्षा का मौका दिए बगैर ही उनके प्रमाणपत्र रद्दी का टुकड़ा बन गए। वर्ष 2012 के बाद रेगुलर JBT भर्ती का कोई विज्ञापन नहीं निकाला गया है। इसी तरह TGT में भी सामाजिक अध्ययन, गणित, हिंदी विषयों की भर्ती का 5 साल तक कोई विज्ञापन नहीं निकला।

HTET पास एसोसिएशन लंबे समय से सरकार पर HTET प्रमाणपत्र की अवधि को बढ़ाने का दबाव बनाए हुए थी। इसके चलते हाल ही में सरकारी स्तर पर उच्चस्तरीय बैठक कर केंद्रीय अध्यापक पात्रता टेस्ट  की तर्ज पर HTET के प्रमाणपत्र की अवधि को 7 साल करने का निर्णय ले लिया गया।

 

यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार का NHM कर्मचारियों को तोहफा, बढ़ाया महंगाई भत्ता


संबंधित समाचार