होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हरियाणा में अब बिना लाइसेंस सवारियां ढोने वाले अवैध वाहनों पर कसेगी नकेल

हरियाणा में अब बिना लाइसेंस सवारियां ढोने वाले अवैध वाहनों पर कसेगी नकेल

 

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने राज्य में बिना लाईसेंस और परमिट के सवारियां ढोने वाले अवैध वाहनों के प्रति कड़ा संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को इन्हें किसी सूरत में सड़काें के हटाने के निर्देश दिए हैं। मूलचंद शर्मा ने शनिवार को परिवहन विभाग में ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव के शुभारम्भ के मौके पर ये निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि ऐसे वाहन चालक जिनके पास न परिमट, लाईसेंस, बीमा और फिटनेस है, वे जनता के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। राज्य में ऐसे वाहनों को किसी भी सूरत में चलने नहीं दिया जाएगा तथा इनकी जांच के लिए सम्बंधित डिपो महाप्रबंधक और जिला परिवहन अधिकारी संयुक्त टीमें बनाकर टॉल प्लाजा पर नाके लगाएंगे। 

यह भी पढ़ें- हरियाणा में कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लगवाया पहला टीका


संबंधित समाचार