होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

IPL-12 फाइनल में चौथी बार आमने-सामने मुंबई और चेन्नई

IPL-12 फाइनल में चौथी बार आमने-सामने मुंबई और चेन्नई

 

आईपीएल सीजन 12 के दूसरे क्वालिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से मात देकर आठवीं बार आईपीएल के फाइनल में जगह बना ली है। अब रविवार 12 मई को चेन्नई का सामना मुंबई से हैदराबाद में होगा। विशाखापत्तनम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 147 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 151 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया और फाइनल में जगह बना ली।

दिल्ली की तरफ से ऋषभ पंत ने 25 गेंदों पर सर्वाधिक 38 रन बनाए। उनके अलावा केवल कोलिन मुनरो ने 24 गेंदों पर 27 रन बनाए। दिल्ली के पुछल्ले बल्लेबाजों ने अंतिम आठ गेंदों पर 22 रन बनाकर टीम को कुछ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

वहीं चेन्नई की तरफ से फाफ डु प्लेसिस ने 39 गेंदों पर 50 रन और शेन वॉटसन ने 32 गेंदों पर 50 रन बनाए और पहले विकेट के लिये 81 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। चेन्नई की जीत की नींव उसके गेंदबाजों ने रखी थी। उसकी तरफ से ड्वेन ब्रावो ने 2, रवींद्र जडेजा ने 2, दीपक चहर ने 2 और हरभजन सिंह ने भी2  विकेट लिए।

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2015, 2018 और 2019 में फाइनल तक सफर तय किया है। जिसमें से 2010, 2011 और 2018 में उसे खिताबी जीत हासिल हुई है। जबकि 4 बार चेन्नई सुपर किंग्स उप-विजेता रह चुकी है। आईपीएल में यह चौथा मौका होगा जबकि मुंबई और चेन्नई फाइनल में आमने-सामने होंगे। अब तक मुंबई दो और चेन्नई एक बार जीत दर्ज करने में सफल रहा है। 


संबंधित समाचार