होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

पंजाब में कोविड-19 का ड्राई रन शुरू, स्वास्थ्य मंत्री बोले- मिला अच्छा रिस्पांस

पंजाब में कोविड-19 का ड्राई रन शुरू, स्वास्थ्य मंत्री बोले- मिला अच्छा रिस्पांस

 

कोरोना वायरस के टीकाकरण से पहले होने वाला ट्रायल पंजाब सहित चार राज्यों में आज से शुरू हो गया। पंजाब के नवांशहर और लुधियाना में कोविड-19 वैक्सीन के लिए यह ट्रायल किया जा रहा है। इस बीच पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा, 'हमें अच्छा रिस्पांस मिला है। हमारे पास लगभग 1.5 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों का डाटा है जो सरकार के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।  उन्हें टीकाकरण में प्राथमिकता मिलेगी।' 

दरअसल, लुधियाना में दयानंद मेडिकल कॉलेज में 2 दिनों के लिए कोरोना वैक्सीन रोलआउट के लिए ड्राई रन की योजना बनाई गई है। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि पंजाब, आंध्र प्रदेश, असम और गुजरात में यह ट्रायल किया जा रहा है। इस दौरान कोल्ड चैन से लेकर लोगों के पंजीयन और टीका बूथ पर डोज देने के अलावा चिकित्सीय निगरानी किस तरह से की जाएगी, इसका पूरा अभ्यास जिला टीमें करेंगी।

यह भी पढ़ें- भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 20,021 नए केस आए सामने,कुल संक्रमितों की संख्या 1,02,07,871 हुई


संबंधित समाचार