होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Delhi: वीकेंड कर्फ्यू हटाने समेत तमाम पाबंदियां में छूट को लेकर केजरीवाल ने LG को भेजा प्रस्ताव

Delhi: वीकेंड कर्फ्यू हटाने समेत तमाम पाबंदियां में छूट को लेकर केजरीवाल ने LG को भेजा प्रस्ताव

 

दिल्ली (Delhi) में कोरोना महामारी (Corona) को देखते हुए लगाया गए वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) को समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार सुबह उपराज्यपाल अनिल बैजल (LG Anil Baijal) से अनुशंसा की है। इसके लिए उन्होंने उपराज्यपाल को एक पत्र भेजा है।

सीएम ने वीकेंड कर्फ्यू हटाने के साथ-साथ निजी कार्यालयों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने व दुकानें खोलने के लिए ऑड-ईवन सिस्टम (Odd Even System) को हटाने का प्रस्ताव भी भेजा है। बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने इसी महीने वीकेंड कर्फ्यू लगाया था। जिसके तहत बाजार में दुकानें ऑड-ईवन प्रणाली में खुलती हैं। इससे दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस पर दुकानदारों का कहना है कि इससे वे महीने में सिर्फ 10 दिन ही दुकान खोल पा रहे थे। अब उम्मीद है कि अगर वीकेंड कर्फ्यू हट जाता है तो वे थोड़ी राहत की सांस लें सकेंगे। 

यह भी पढ़ें- सरकार का विपक्ष पर निशाना, कहा- जो लोग सात दशकों तक युद्ध स्मारक नहीं बना सके वे विलाप कर रहे हैं


संबंधित समाचार