होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Delhi: PUC न होने पर इतने हजार का जुर्माना, पेट्रोल पंप पर ट्रैफिक पुलिस ने शुरू किया अभियान

Delhi: PUC न होने पर इतने हजार का जुर्माना, पेट्रोल पंप पर ट्रैफिक पुलिस ने शुरू किया अभियान

 

दिल्ली में प्रदूषण (Delhi Pollution) को कम करने के लिए तेजी से कदम उठाए जा रहे है। वहीं गाड़ियों और निर्माण साइटों से निकलने वाले प्रदूषण पर पैनी नजर रखी जा रही है। इस क्रम में गाड़ियों का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC Certificate) दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) द्वारा हर पेट्रोल पंप पर चेकिंग अभियान (Cheching Campaign) चलाया जा रहा है। अगर आपका पीयूसी एक्सपायर होने वाला है तो तुरंत उसे रिन्यू करवा लीजिए वरना आपको 10 हजार रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।

दिल्ली परिवहन विभाग ने इस बारे में आज जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि गाड़ियों से निकलने वाले धुएं से होने वाले प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए पीयूसी सर्टिफिकेट को लेकर पेट्रोल पंपों पर एक अभियान शुरू की है। इसमें वैध पीयूसी सर्टिफिकेट के बिना पकड़े जाने पर लाइसेंस सस्पेंड होने से लेकर बड़ा चालान भी हो सकता है। परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि हमने यह सुनिश्चित करने के लिए इस अभियान को शुरू किया है कि वाहन प्रदूषण उत्सर्जन मानक का पालन कर रहे हैं। यदि पीयूसी प्रमाणपत्र अमान्य/समाप्त पाया जाता है तो हम ई-चालान भेजेंगे। लोगों से अपील की जाती है कि जल्द से जल्द अपना गाड़ियों का पीयूसी करवाएं वरना अवैध हो गया है तो उसे रिन्यू करवा लें।

यह भी पढ़ें- ग्वालियर में चाट-पापडी बेचते 'दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल'


संबंधित समाचार