होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

सीएम कोविड फंड में आए करोड़ों रूपये को किया जाए सार्वजनिक : AAP

सीएम कोविड फंड में आए करोड़ों रूपये को किया जाए सार्वजनिक : AAP

 

पंजाब में पिछले साल कोरोना काल में बनाए गए मुख्यमंत्री कोविड रिलीफ फंड पर सवाल उठाते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि सीएम कोविड फंड में कितना पैसा आया और कहां खर्च हुआ, इसे अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। आप के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद भगवंत मान ने कहा कि जनता के पैसे को गुप्त नहीं रखा जा सकता इसलिए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह इस फंड के पैसे का हिसाब दें।

उन्होंने कहा कि कोरोना को भारत में आए हुए एक साल से ज्यादा का समय हो गया है। कोरोना की पहली लहर भी बीत गई, लेकिन राज्य के सरकारी अस्पतालों में अभी तक पर्याप्त संख्या में वेटिलेटर नहीं हैं।

भगवंत मान ने कहा, 'अस्पतालों में अभी तक बेड की संख्या भी नहीं बढ़ाई गई ताकि दूसरी लहर का ठीक से मुकाबला किया जा सके। सरकार ने कुछ किया ही नहीं तो सवाल उठता है कि आखिर रिलीफ के नाम पर जुटाए करोड़ों रुपये का क्या किया। अमरिंदर सरकार ने अपना झूठा प्रचार करने के अलावा इस एक साल में कुछ नहीं किया।' 

उन्होंने आगे कहा, 'राज्य में लगातार कोविड-19 मरीजों की संख्या तथा मृत्यु दर तेजी से बढ़ रही है लेकिन सीएम अमरिंदर सिंह स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के बजाए बीमारी के नाम पर अपना प्रचार कर रहे हैं। रोज सैंकड़ो लोग इलाज नहीं हो पाने के कारण दम तोड़ रहे हैं, लेकिन सरकार के रिकॉर्ड में उन सारे लोगों का नाम शामिल नहीं किया जा रहा है। सरकार जो आंकड़े बता रही है, असल में उससे कई गुणा ज्यादा लोग इस महामारी से मर रहे हैं।' 

वहीं, भगवंत मान ने कहा कि अमरिंदर सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के बजाय पांच हजार शव कवर की आपूर्ति के लिए निविदा जारी किया है। सरकार की तरफ से निविदा जारी कर कहा गया कि जितनी जल्दी हो सके शव कवर की आपूर्ति की जाए।

उन्होंने आगे कहा कि कोरोना से लोगों को बेहतर उपचार करके बचाया जा सकता है लेकिन कैप्टन सरकार कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए पर्याप्त चिकित्सा सुविधा और अन्य चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने में अभी तक नाकाम रही है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सुखबीर सिंह बादल को पहचान की राजनीति से दूर रहने की दी नसीहत


संबंधित समाचार