होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

2028 ओलंपिक में क्रिकेट हो सकता है शामिल, ICC कर रहा है प्रयास

2028 ओलंपिक में क्रिकेट हो सकता है शामिल, ICC कर रहा है प्रयास

 

ICC ने लॉस एंजिल्स में होने वाले 2028 ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने की उम्मीद जताई है। आईसीसी खुद इसके लिए प्रयास कर रहा है। सोमवार को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के चेयरमैन माइक गैटिंग ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 4 साल में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करना आईसीसी के लिए मुश्किल नहीं होगा।

आईसीसी के नए कार्यकारी अधिकारी मनु स्वाहने के हवाले से गैटिंग ने कहा, ओलंपिक आयोजन की समयावधि करीब दो हफ्ते होती है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि आईसीसी को इसके लिए कुछ परेशानी होगी। 4 साल में एक बार ही दो सप्ताह का शेड्यूल बनाना होगा।यह वैश्विक स्तर पर क्रिकेट के लिए बड़ी बात होगी।

हाल ही में घोषणा की गई थी कि महिला क्रिकेट को 2022 में होने वाले बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल किया जाएगा। गैटिंग ने कहा कि कुछ हफ्ते में इसकी पुष्टि भी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि एक-दो दिन में इस बारे में बयान आ जाएगा कि महिला क्रिकेटर एजबेस्टन में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में शिरकत करेंगी या नहीं। हमें उम्मीद है कि इस मामले में मंजूरी मिल जाएगी, जो शानदार होगा।


संबंधित समाचार