होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

कोरोना की जाँच कराने पहुंचे मरीजों को भेजा वापिस, चार घंटे देरी से पहुँची टीम

कोरोना की जाँच कराने पहुंचे मरीजों को भेजा वापिस, चार घंटे देरी से पहुँची टीम

 

सरकार कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए जनता कर्फ्यू के बाद लाकडाउन करके जनता से सहयोग मांग रही है। वहीं सिविल अस्पताल में कोरोना वायरस के लक्षण जैसे मरीज जांच कराने पहुंच रहे हैं तो डाक्टर उनकी जांच न करके यह कहकर वापिस भेज रहे है कि वे सिर्फ विदेश व विदेशियों के संपर्क में आने वालों की ही जांच कर रहे है। ऐसे में इन मरीजों को प्राथमिक उपचार भी नहीं दिया जा रहा। कोरोना वायरस के सैंपल लेने वाली टीम चार-चार घंटा लेट अस्पताल में पहुंचती है। सोमवार को कोराना वायरस की जांच कराने आए 50 मरीजों को बिना ईलाज वापिस घर भेज दिया गया। ये सभी खांसी, जुकाम व बुखार से पीडि़त थे। कोरोना वायरस के सैंपल देने आए इसराना के विधायक बलबीर वाल्मीकि को भी एक घंटा तक सैंपल देने के लिए इंतजार करना पड़ा। वे भी सरकारी व्यवस्था पर काफी नाराज दिखाई दिए। वहीं दूसरी ओर एमरजेंसी वार्ड में आने वाले मरीजों को भी तीन घंटे तक बाहर धूप में ही खड़ा रहना पड़ा। जिन्हे अंदर भी नहीं जाने दिया गया जिस पर मरीजों को हंगामा करना पड़ा लोगों ने डाक्टरों पर बदतमीजी करने के भी आरोप लगाए। वहीं नेताजी कालोनी की रजनी का कहना है कि 15 दिन से खांसी, जुकाम व तेज बुखार है। तीन दिन से ईलाज के लिए चक्कर काट रहे हैं। निजी अस्पताल में गए तो डाक्टरों ने सिविल अस्पताल में जाने की सलाह दी थी। यहां कोरोना वायरस का टेस्ट कराना था। चार घंटे से रूम के बाहर बैठे है। अब डाक्टर आया तो जांच करने से इंकार कर दिया। गांव काबड़ी के सुरेश का कहना है कि सिविल अस्पताल में किसी की सुनवाई नहीं होती। मरीजों में कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दे रहे है न तो डाक्टर परामर्श दे रहे हैं और न ही ईलाज। वहीं इसराना के विधायक बलबीर वाल्मीकि का कहना है कि उन्हे भी एक घंटा तक इंतजार करना पड़ा। जबकि अन्य लोग काफी देर से इंतजार करते रहे। अस्पातल की व्यवस्था ठीक नहीं है। जिसमें सुधार की जरूरत है जो भी पीडि़त आये उसकी जांच होनी चाहिए। वहीं सिविल अस्पताल के एमएस डा. आलोक जैन का कहना है कि डाक्टरों को सैंपल लेने के लिए फोन कर दिया गया था। दोनों डाक्टर आनकाल ड्यूटी पर है। इसलिए शायद लेट हो गए। शहीदी दिवस होने के कारण भी आज सभी ओपीडी बंद थी।


संबंधित समाचार