होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

सोलन में कोरोना का कहर जारी, बाजार-शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पड़े खाली

सोलन में कोरोना का कहर जारी, बाजार-शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पड़े खाली

 

सोलन में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है और व्यवसाय दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है। यही कारण है कि सोलन का प्रत्येक व्यापारी चिंतित है। सोलन का मुख्य बाजार हो या सोलन के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सभी पूरी तरह से खाली नजर आते थे। कभी यह कॉम्प्लेक्स युवा ग्राहकों से गुलजार हुआ करते थे लेकिन आज यहां मात्र चंद ग्राहक ही नजर आते है। दुकानों पर पहले अच्छी सेल होने के कारण युवाओं को रोजगार भी मिल रहा था लेकिन अब बाजार आई मंदी की वजह से उनका रोजगार भी खत्म हो रहा है। दुकानों के खर्चे नहीं निकल पा रहे है।

वही, दुकानदारों ने कहा कि उन्होंने व्यवसाय आरम्भ करने के लिए बैंकों से लोन लिया था। लेकिन मंदी के चलते किश्तें तो दूर घर का खर्च तक चलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि ग्राहक कोरोना के डर से घर के बाहर नहीं निकल रहा है। जिसकी वजह से व्यवसाय न के बराबर हो चुका है। उन्होंने कहा कि उनका कॉम्प्लेक्स युवाओं के दम पर चलता था लेकिन स्कूल कॉलेज बंद होने के कारण बाज़ारों की रौनक खत्म हो चुकी है। उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि जब सब कुछ खुल चुका है तो शिक्षण संस्थान भी खुल जाने चाहिए और कोरोना की वैक्सीन भी जल्द आनी चाहिए तभी  उन्हें मंदी से छुटकारा मिल सकता है।

यह भी पढ़ें- शिमला: कोरोना संक्रमित महिला ने की आत्महत्या, परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप


संबंधित समाचार