होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

कोरोना काल: बॉलर इस तरकीब का इस्तेमाल कर चमका रहे गेंद

कोरोना काल: बॉलर इस तरकीब का इस्तेमाल कर चमका रहे गेंद

 

कोरोना वायरस महामारी के कारण गेंद पर लार लगाने की अनुमति नहीं है. ऐसे में इंग्लैंड के गेंदबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में पीठ के पसीने से गेंद को चमका रहे हैं. साउथेम्प्टन में चल रहे पहले टेस्ट मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की जैव सुरक्षित वातावरण में वापसी हुई है. कोविड-19 महामारी के कारण मार्च से ही सभी तरह की खेल गतिविधियां ठप थीं.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कहा, ‘लार पर प्रतिबंध लगने के बाद अब पीठ का पसीना अहम बन गया है.’ उन्होंने कहा, ‘केवल अपना पसीना... हालांकि हम गेंद पर आपस में थोड़ा पसीना मिला रहे हैं. मुझे कुछ जिमी एंडरसन और जोफ्रा आर्चर से मिला.’

पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के पहली पारी के 204 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 318 रन बनाए. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिये थे. तीसरे दिन रोस्टन चेस और शेन डाउरिच की 81 रनों की साझेदारी के बाद वेस्टइंडीज ने बेन स्टोक्स की शानदार गेंदबाजी के सामने आखिरी पांच विकेट 51 रन के भीतर गंवा दिए.


संबंधित समाचार