होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

बारिश के चलते बुशफायर चैरिटी मैच हुआ रिशेड्यूल, वार्न इस कारण मैच से हटे

बारिश के चलते बुशफायर चैरिटी मैच हुआ रिशेड्यूल, वार्न इस कारण मैच से हटे

 

ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी आग से प्रभावितों की मदद के लिए होने वाले चैरिटी क्रिकेट मैच की तारीख और स्थान बदल दिया गया है। 8 फरवरी को सिडनी में होने वाला पोंटिंग-11 और वॉर्न-11 के बीच अब 10 को मेलबर्न में होगा। सिडनी में भारी बारिश की आशंका के चलते यह फैसला लिया गया है।

मैच की तारीख बदलने से शेन वॉर्न मैच से हट गए हैं। उन्हें 10 फरवरी को पहले से निर्धारित कुछ काम है। उनकी जगह वॉर्न-11 की कप्तानी एडम गिलक्रिस्ट करेंगे। पोंटिंग-11 के कप्तान रिकी पोंटिंग ही रहेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

इस मैच को बुशफायर क्रिकेट बैश नाम दिया गया। पोंटिंग-11 के कोच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और वॉर्न-11 के वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श हैं। यह मैच 10-10 ओवर का होगा। इसमें 5 ओवर का पॉवरप्ले खेला जाएगा। इस मैच में ब्रायन लारा, युवराज सिंह, वसीम अकरम, जस्टिन लेंगर, मैथ्यू हैडन, शेन वॉटसन, एंड्र्यू साइमंड, ब्रैड हेडिन और ब्रैट ली खेलेंगे।

यह भी पढ़ें- शुरू हो गया वैलेंटाइन वीक, प्रेमी जोड़ों के लिए सबसे ज्यादा खास रहेंगे ये दिन


संबंधित समाचार