होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

PM मोदी का बड़ा ऐलान, इंडिया गेट पर लगेगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा

PM मोदी का बड़ा ऐलान, इंडिया गेट पर लगेगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा

 

इंडिया गेट (India Gate) पर नेता जी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra bose) की मूर्ति लगाई जाएगी। इस बात की जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट करके दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि 'ऐसे समय जब पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ग्रेनाइट से बनी उनकी भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित की जाएगी। यह उनके प्रति भारत के ऋणी होने का प्रतीक होगा।'

पीएम ने आगे कहा कि 'जब तक नेताजी बोस की भव्य प्रतिमा पूरी नहीं हो जाती, तब तक उनकी होलोग्राम प्रतिमा उसी स्थान पर मौजूद रहेगी। मैं नेताजी की जयंती 23 जनवरी को होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करूंगा।'

विवाद के बीच पीएम का ऐलान 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह एलान ऐसे समय पर किया है, जब इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti) को लेकर विवाद चल रहा है। दरअसल, सरकार ने अमर जवान ज्योति को नेशनल वॉर मेमोरियल (National War memorial) की लौ के साथ विलय करने का फैसला किया है। इस फैसले को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- Delhi: वीकेंड कर्फ्यू हटाने समेत तमाम पाबंदियां में छूट को लेकर केजरीवाल ने LG को भेजा प्रस्ताव


संबंधित समाचार