होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

IPL का आधिकारिक पार्टनर बना Unacademy, 3 साल के लिए हुआ करार

IPL का आधिकारिक पार्टनर बना Unacademy, 3 साल के लिए हुआ करार

 

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) संचालन परिषद ने ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म-अनअकेडमी को आईपीएल 2020 का पार्टनर बनाए जाने की घोषणा की। बता दें कि आईपीएल के 13वें सीजन की शुरूआत 19 सितंबर से यूएई में होगी। बीसीसीआई ने कहा कि अनअकेडमी तीन सीजन तक आईपीएल का साझेदार बना रहेगा।

वही, आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने शनिवार को कहा, 'हम अनअकेडमी को 2020 से 2022 तक आईपीएल के ऑफिशियल पार्टनर के रूप में चुनकर काफी खुश हैं। आईपीएल भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है और हमारा मानना है कि भारतीय एजुकेशन कंपनी के नाते अनअकेडमी दर्शकों की आकांक्षाओं पर काफी पॉजिटिव असर डाल सकती है। खासतौर पर वे लाखों युवा जो अपना करियर संवारने में लगे हैं।'

इसके अलावा अनअकेडमी ने एक बयान में कहा, 'हम इस पार्टनरशिप से काफी खुश हैं। अनअकेडमी में बड़ा ब्रांड है और इसने भारत में एजुकेशन और लनिर्ंग में अपने इनोवेशन की मदद से तमाम सीमाएं तोड़ दी हैं।'

यह भी पढ़ें- Dream 11 बना IPL 2020 का टाइटल स्पॉन्सर, 222 करोड़ रुपये में मिले अधिकार


संबंधित समाचार