होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

भारतीय गेंदबाजों के कहर के सामने बांग्लादेश ढेर, पहली पारी 150 रन पर सिमटी

भारतीय गेंदबाजों के कहर के सामने बांग्लादेश ढेर, पहली पारी 150 रन पर सिमटी

 

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले टेस्ट के पहले दिन चायकाल के तुरंत बाद बांग्लादेश की पारी को महज 150 रन पर ही समेट दिया। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 3, जबकि अश्विन, इशांत और उमेश ने दो-दो विकेट लिए। बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज पहली पारी में अर्धशतक नहीं लगा पाया।

बांग्लादेश बल्लेबाज रहीम ने 43 और कप्तान हक ने 37 रन की पारी खेली। बांग्लादेश के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छुने में कामयाब नहीं हो पाए। दिन की शुरुआत में यादव ने कायेस को पहली स्लिप पर रहाणे के हाथों कैच करा भारत को पहली सफलता दिलाई। ईशांत ने भी अगले ओवर में शादमान को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया।

कप्तान मोमिनुल और मोहम्मद मिथुन ने की जोड़ी के सामने टीम को खराब शुरुआत से बाहर निकालने की जिम्मेदारी थी, लेकिन यह जोड़ी सिर्फ 19 रन ही जोड़ सकी। विराट कोहली ने गेंदबाजी में बदलाव किया और शमी ने 31 के कुल स्कोर पर मोहम्मद मिथुन को आउट कर बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया। हक का विकेट लेकर अश्विन भारतीय जमीन पर सबसे तेजी से 250 विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर बने। उनसे आगे अनिल कुंबले और हरभजन सिंह हैं।


संबंधित समाचार