होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Article-370: पंजाब में जश्न मनाने पर रोक, 20 लोग पुलिस हिरासत में

Article-370: पंजाब में जश्न मनाने पर रोक, 20 लोग पुलिस हिरासत में

 

केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 को लेकर किए गए फैसले के बाद पंजाब में किसी तरह के जश्न मनाने या प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में डीजीपी दिनकर गुप्ता, डीजीपी इंटेलिजेंस वीके भांवरा के अलावा कई अधिकारी थे।

कैप्टन ने कहा,यह भारतीय लोकतंत्र के लिए काला दिन है। कोई कानूनी प्रक्रिया अपनाए बिना ही भारत का संविधान फिर से लिख दिया गया। ऐसे ऐतिहासिक फ़ैसले मनमाने ढंग से नहीं होने चाहिए। एक गलत परंपरा की शुरुआत होगी। वहीं, खुशी में लड्डू बांट रहे फतेहगढ़ साहिब के भाजपा जिलाध्यक्ष साथ करीब 5 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पांतड़ा में भी 15 हिंदु कार्यकर्ताओं को शांति भंग के आरोप में हिरासत में लिया गया है।

धारा 370 खत्म करने के खिलाफ पंजाब यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहे वामपंथी स्टूडेंट संगठनों और एबीवीपी में टकराव हो गया। करीब डेढ़ घंटे स्टूडेंट सेंटर पर दोनों पक्षों की नारेबाजी हुई। मौके पर मौजूद पुलिस मुलाजिमों ने मामला बहुत देर तक संभाले रखा।


संबंधित समाचार