होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट मोड पर पशुपालन व डेयरिंग विभाग, मुर्गी फार्म मालिकों को सता रहा नुकसान का डर

बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट मोड पर पशुपालन व डेयरिंग विभाग, मुर्गी फार्म मालिकों को सता रहा नुकसान का डर

 

हरियाणा में लगातार हो रही पक्षियों की मौतों और बर्ड फ्लू के खतरे ने अब मुर्गी फार्म मालिकों की नींद उड़ा दी है। बर्ड फ्लू के चलते उन्हें अब होने वाले लाखों के नुकसान की चिंता सताने लगी है। वहीं, दूसरी ओर पशुपालन व डेयरिंग विभाग भी अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। मुर्गी फार्म मालिकों ने बताया कि इन्होंने कुछ दिन पहले ही चूजे खरीदने के लिए 38 रुपये पर पीस के हिसाब से लाखों रुपये एडवांस में जमा करवा दिए लेकिन बर्ड फ्लू की अफवाहों के कारण अब मार्किट में मुर्गों की डिमांड काफी कम हो गई है।

जिसके कारण 38 रुपये में खरीदे गए चूजे की कीमत घटकर 20 रुपये रह गई। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी में बर्ड फ्लू के अभी कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे फिर भी इन्होंने ऐतिहात के तौर पर फार्म का तापमान ऒर अन्य व्यवस्थाओं को अपने स्तर पर दुरुस्त कर लिया है, लेकिन डेयरिंग विभाग से अभी इन्हें कोई गाईड लाइन नहीं मिली।

यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू के चलते 60 रुपये किलो में भी कोई नहीं खरीद रहा चिकन, कारोबारी परेशान


संबंधित समाचार