होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

लगातार दूसरे मैच में 22 रनों से हारकर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड से सीरीज गंवाई

लगातार दूसरे मैच में 22 रनों से हारकर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड से सीरीज गंवाई

 

लगातार दूसरे मैच में हार के साथ ही टीम इंडिया न्यूजीलैंड से 3 मैचों की सीरीज हार गई है। दूसरे वनडे में ऑकलैंड में खेले गए दूसरे मैच में टीम इंडिया को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पहला वनडे न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीता था। सीरीज का आखिरी वनडे मुकाबला 11 फरवरी को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम में 50 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 273 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 274 रनों का टारगेट दिया था। न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गप्टिल ने सबसे ज्यादा 79 रनों की पारी खेली जबकि रॉस टेलर ने 73 रन बनाए। भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने तीन, शार्दुल ठाकुर ने दो और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट हासिल किया।

274 रनों के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया 48.3 ओवरों में 251 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से अय्यर ने 52 रन बनाए तो नवदीप सैनी ने 45 रनों की पारी खेली। रविंद्र जड़ेजा अंतिम विकेट के रुप मेंम आउट हुए। वो एक छोर पर डटकर बल्लेबाजी करते रहे। जड़ेजा ने 55 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड की ओर से सभी गेंदबाजों ने विकेट झटके।


संबंधित समाचार