होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

पंजाब में वायुसेना का एक फाइटर एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट सुरक्षित निकलने में कामयाब रहा

पंजाब में वायुसेना का एक फाइटर एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट सुरक्षित निकलने में कामयाब रहा

 

पंजाब में भारतीय वायुसेना का एक फाइटर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। हादसे में एक पायलट एमके पांडेट विमान में फंस गया था। आनन-फानन में किसी तरह से पायलट अपनी जान बचाकर बाहर निकल आया। यह घटना शुक्रवार दोपहर नवांशहर जिले के चुहाड़पुर की है। बताया जा रहा है कि दोपहर में अचानक आसमान से एक गुब्बारे की तरह जमीन पर गिरता नजर आया। यह देख आसपास के सभी लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। जहां देखा कि एक फाइटर प्लैन मिग-29 क्रैश होकर खेत में गिर गया है और उसमें भीषण आग लग गई।

इसके चलते खेत में भी आग लग गई। स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी जिला पुलिस को दी। सूचना पाकर जिला पुलिस मौके पर पहुंच गए। भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने बताया कि पायलट सुरक्षित रूप से बेदखल करने में कामयाब रहा। हालांकि हमारी टीम फाइटर प्लैन क्रैश होने के पीछे का कारण पता लगाने की कोशिश कर रही है।


संबंधित समाचार