होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

MP: चलती बस की खिड़की से महिला कर रही थी उल्टी, खंभे से टकराकर धड़ से अलग हुआ सिर

MP: चलती बस की खिड़की से महिला कर रही थी उल्टी, खंभे से टकराकर धड़ से अलग हुआ सिर

 

पन्ना. मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में शुक्रवार को चलती बस में यात्रा के वक्त खिड़की से बाहर गर्दन निकाले महिला का सिर खंभे से जा टकराया, जिससे गर्दन कटकर अलग गिर गई. शरीर का बाकी हिस्सा सीट पर ही रह गया। हादसे के बाद लोगों ने शोर-शराबा कर बस रुकवाई. महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया है.

इंस्पेक्टर अरविंद कुजुर ने बताया कि तेज गति से बस चलाने के लिए चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया गया है. घटना पन्ना के डायमंड चौराहे के कोतवाली थाना क्षेत्र की है.

इंस्पेक्टर अरविन्द कुजुर ने बताया कि सतना जिले से पन्ना जा रही बस में 56 साल की आशा रानी नाम की महिला सवार थी. महिला उल्टी करने के लिए सिर बस की खिड़की से बाहर निकाली. इसी दौरान उसका सिर बिजली के खंभे से टकरा गया. इससे उसका सिर धड़ से अलग होकर जमीन पर गिर गया.

इंस्पेक्टर अरविंद कुजुर ने बताया कि मृतक महिला समीपवर्ती छतरपुर जिले की रहने वाली थीं. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है. साथ ही बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.


संबंधित समाचार