होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़ क्यों? BMC ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दीं ये दलीलें

कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़ क्यों? BMC ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दीं ये दलीलें

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना के बीच पिछले कुछ दिनों से तकरार चल रही हैं। इस बीच बीएमसी ने कंगना के दफ्तर के कथित अवैध निर्माण को तोड़ दिया। ऐसे में सवाल था कि बीएमसी ने कंगना के दफ्तर पर जेसीबी क्यों चलवाई, इसे लेकर उसने बॉम्बे हाईकोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया है। गुरूवार को बीएमसी ने बंबई उच्च न्यायालय में इनकार कर दिया कि उसने गलत मंशा से कंगना के दफ्तर में कथित अवैध निर्माण को ढहाने की कार्रवाई की। कंगना ने अपने दफ्तर के कथित अवैध निर्माण को ढहाने की बीएमसी की कार्रवाई को चुनौती दी है।

बीएमसी ने इस मामले को लेकर एक हलफनामा दाखिल किया है। बीएमसी का कहना हैं कि कंगना रनौत ने भवन के लिए मंजूर योजना में बिना किसी अनुमति के बदलाव करते हुए अवैध निर्माण किया। अपने अवैध कृत्य को छिपाने के लिए वह बेबुनियाद और गलत आरोप लगा रही हैं तथा मामले को उलझा रही हैं।' न्यायमूर्ति एस जे काठावाला और न्यायमूर्ति आर आई छागला की पीठ ने बुधवार को कथित अवैध निर्माण को ढहाने की कार्रवाई पर रोक लगाते हुए कहा था कि इसके पीछे 'दुर्भावना' प्रतीत होती है।

गुरूवार को बीएमसी की ओर से पेश वकील आस्पी चिनॉय ने दलील दी कि कंगना रनौत ने इमारत के लिए मंजूर योजना का उल्लंघन करते हुए अपने बंगले में अवैध निर्माण कराया। इसी दौरान चिनॉय ने कहा कि अदालत के निर्देश के बाद ढहाने के काम को रोक दिया गया। लेकिन, हम अदालत से अनुरोध करते हैं कि वह कंगना को यथास्थिति बनाए रखने और उक्त परिसर में और कोई काम नहीं कराने का आदेश दें।

वही कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने दावा किया कि बीएमसी ने संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जिसके कारण पानी और बिजली का कनेक्शन बाधित हो गया है। उन्होंने कहा, 'यह बहाल होना चाहिए।' हालांकि, पीठ ने कोई आदेश देने से इनकार कर दिया और मामले को 22 सितंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया।

बीएमसी ने अपने हलफनामे में कहा, 'अपनी मौजूदा अर्जी में भी याचिकाकर्ता ने इस तथ्य का विरोध नहीं किया है कि उन्होंने गैरकानूनी तरीके से वहां पर निर्माण का काम कराया।' इसमें कहा गया, 'याचिकाकर्ता ने बीएमसी पर परेशान करने और दुर्भावना से की गयी कार्रवाई के फर्जी और बेबुनियाद आरोप लगाए हैं।'

यह भी पढ़ें- कंगना के समर्थन में उतरीं सुशांत की बहन श्वेता, बोलीं- एक महिला की इज्जत मिट्टी में मिलाना...


संबंधित समाचार