होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

राष्ट्रीय जनजाति नृत्य महोत्सव में उत्तराखंड ने जीता पहला पुरस्कार, पर्यटन मंत्री ने दी बधाई

राष्ट्रीय जनजाति नृत्य महोत्सव में उत्तराखंड ने जीता पहला पुरस्कार, पर्यटन मंत्री ने दी बधाई

 

उड़ीसा (Orissa) के भुवनेश्वर (Bhubaneswar) में आयोजित राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव (National Tribal Dance Festival) में उत्तराखंड (Uttrakhand) को पहला पुरस्कार मिला है। जौनसारी सांस्कृतिक दल (Jaunsari Cultural Party) ने महोत्सव में शानदार प्रस्तुति पेश कर राज्य का नाम रोशन किया है। बुधवार को हुए महोत्सव में हिस्सा लेने वाले सांस्कृतिक दल के सदस्यों ने पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज (Tourism and Culture Minister Satpal Maharaj) से भेंट की।

भुवनेश्वर में 19 से 21 मई तक आयोजित हुए राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव में मुख्य लोक कलाकार कुंदन सिंह चौहान (Kundan Singh Chauhan) की अगुवाई में जौनसार सांस्कृतिक दल ने शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान सुभाष रोड स्थित कैंप कार्यालय पर दल के सदस्यों ने पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री महाराज से मुलाकात कर उनका आभार जताया।

इस मौके पर महाराज ने उनसे कहा कि इस महोत्सव में 24 राज्यों के 650 कलाकारों ने अपनी नृत्य कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उत्तराखंड के सांस्कृतिक कलाकारों ने भी इसमें हिस्सा लेकर जौनसारी नृत्य की शानदार प्रस्तुति पेश कर पहला पुरस्कार हासिल कर राज्य का नाम रोशन किया है। जो प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है।

इस महोत्सव में हारूल-तांदेय, जौनसारी हाथी नृत्य, ठोऊडा, हिरन नृत्य, झैंता एवं रासो नृत्य के रूप में उत्तराखंड की संस्कृति को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुति किया। सांस्कृतिक दल में टीम लीडर कुंदन सिंह चौहान के साथ पर्यटन मंत्री ने अरविंद राणा, नरेश शाह, राजेश चौहान, गजेंद्र चौहान, शालू नेगी, अंकिता वर्मा, धर्म सिंह चौहान, टीकम सिंह, अर्जुन, सचिन, रागिया भारती, कांसिया वर्मा, रोहित मोड़का, अनूप चांगटा, सपना, मनीषा, ईशा वर्मा, मोनिका, अनुज और नितेश को पुरस्कार प्राप्त करने के लिए ढ़ेर सारी बधाई दी।

यह भी पढ़ें- Success Story : उत्तरकाशी की बेटी ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड, 15 दिन में नाप दिए एवरेस्ट व मकालू पर्वत


संबंधित समाचार