होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Success Story : उत्तरकाशी की बेटी ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड, 15 दिन में नाप दिए एवरेस्ट व मकालू पर्वत

Success Story : उत्तरकाशी की बेटी ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड, 15 दिन में नाप दिए एवरेस्ट व मकालू पर्वत

 

उत्तरकाशी (Uttarkashi) के लोंथरु (lontharu) गांव निवासी पर्वतारोही सविता कंसवाल (Mountaineer Savita Kanswal) ने माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) के बाद 15 दिन के भीतर माउंट मकालू (Mount Makalu) पर सफल आरोहण (Ascent) कर नेशनल रिकॉर्ड (National Record) बनाया है। उनकी सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर छाई हुई है।

12 मई को सविता कंसवाल ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8848.86 मीटर) पर देश का झंडा (तिरंगा) फहराया था। उनके भी उनके कदम यहीं नहीं रुके। इसके बाद उन्होंने बिना समय गवाए माउंट मकालू (8463 मीटर) पर आरोहण किया और 15 दिन के अंदर दोनों पर्वतों पर आरोहण कर उन्होंने नया नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। चार बहनों में सबसे छोटी 25 वर्षीय सविता का जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा है। सरकारी स्कूल से पढ़ीं सविता ने नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) उत्तरकाशी (Nehru Institute of Mountaineering (NIM) Uttarkashi) से 2013 में पर्वतारोहण का बेसिक कोर्स किया है।

सविता ने एडवांस और सर्च एंड रेस्क्यू कोर्स (Advance and Search and Rescue Course) के साथ पर्वतारोहण प्रशिक्षक का कोर्स भी पूर्ण किया। सविता नेहरू पर्वतारोहण संस्थान की एक कुशल प्रशिक्षक भी रह चुकी हैं। सविता की इस बड़ी सफलता पर निम के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट (Principal of Nim Col Amit Bisht), माउंटेनियरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष जयेंद्र राणा, पर्वतारोही विष्णु सेमवाल, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा, अजय पुरी, माधव जोशी, शैलेंद्र नौटियाल आदि ने खुशी जाहिर की है।

सविता अब तक इन चोटियों को कर चुकीं फतेह
इससे पूर्व सविता 6 बड़े-बड़े पर्वतों पर चढ़ाई की है हैं। सविता ने अब तक त्रिशूल पर्वत (Trishul Mountain) (7120 मीटर), हनुमान टिब्बा (Hanuman Tibba) (5930 मीटर), कोलाहाई (5400 मीटर), तुलियान चोटी (5500 मीटर), द्रौपदी का डांडा (5680 मीटर), दुनिया की चौथी सबसे ऊंची चोटी माउंट ल्होत्से (Mount Lhotse) (8516 मीटर) पर सफल आरोहण कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- Adi Kailash Yatra: भीमताल पहुंचा 30 यात्रियों का पहला जत्था, छोलिया नृत्य के साथ हुआ भव्य स्वागत


संबंधित समाचार