होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

मशहूर प्रोड्यूसर चंपक जैन का निधन, बॉलीवुड ने जताया शोक

मशहूर प्रोड्यूसर चंपक जैन का निधन, बॉलीवुड ने जताया शोक

 

पिछले 24 घंटे में बॉलीवुड के दो दिग्गजों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अक्षय कुमार की फिल्म सुपरहिट फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ और शाहरुख खान की फिल्म 'जोश' के प्रोड्यूसर चंपक जैन का गुरुवार को निधन हो गया। उनका निधन ब्रेन हेमरेज के कारण हुआ है। 

चंपक जैन बाजीगर, खिलाड़ी, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, यस बॉस,‌ मैं हूं ना, मेला, जोश, अकेले हम अकेले तुम, आप की खातिर, हंगामा, गरम मसाला, हमराज, मान गये मुगल आजम जैसी दर्जनों हिट व बड़ी फिल्मों के को-प्रोड्यूसर थे। चंपक के अचानक निधन पूरा बॉलीवुड सदमे में है।

चंपक जैन, वीनस रिकॉर्ड्स एंड टेप्स और यूनाइटेड 7 के मालिक थे। उनका अंतिम संस्कार कल सुबह 11 बजे होगा। चंपक जैन के निधन पर सोनू सूद, संजय निरुपम और गुरप्रीत कौर चड्ढा ने ट्विटर पर अपनी संवेदना व्यक्त की है। जानकारी के‌ मुताबिक चंपक जैन को उस वक्त ब्रेन हैमरेज आया, जब वो अपने भाईयों के साथ कंपनी के मुंबई में जुहू स्थित दफ्तर में एक मीटिंग में व्यस्त थे।

ब्रेन हैमरेज आने के बाद वो जमीन पर गिर गये, जिसके‌ बाद उन्हें फौरन पास के ही क्रिटीकेयर अस्पताल में ले जाया गया। मगर अस्पताल में पहुंचने‌ से पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बता दें कि कुल सात भाईयों रमेश जैन, रतन जैन, गणेश जैन, गिरीश जैन उमेद जैन, भंवर जैन में से चम्पक जैन छठे नंबर के भाई थे। सभी भाई अपनी कंपनी में अलग-अलग जिम्मेदारी संभालते थे और मिलकर फिल्मों का निर्माण करते थे।


संबंधित समाचार