होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

टेक्नोमैक घोटाला: CID को 4 लाख रुपये की जरूरत, दस्तावेजों का अरबी भाषा में कराएगी अनुवाद

टेक्नोमैक घोटाला: CID को 4 लाख रुपये की जरूरत, दस्तावेजों का अरबी भाषा में कराएगी अनुवाद

 

4300 करोड़ से ज्यादा के टेक्नोमैक घोटाले के मुख्य आरोपी और कंपनी के प्रबंध निदेशक राकेश शर्मा को दुबई से हिमाचल लाने के लिए CID को मशक्कत करनी पड़ रही है। दुबई पुलिस की हिरासत में चल रहे आरोपी के खिलाफ दुबई की अदालत में दस्तावेज जमा कराने के लिए अब CID को करीब चार लाख लाख रुपये की दरकार है।

इस राशि की मदद से वह उन दस्तावेजों का अरबी भाषा में अनुवाद कराएगी और उसके बाद कोर्ट में उन्हें सौंपेगी। CID ने गृह विभाग को इस संबंध में पत्र लिखा था, जिसके बाद गृह ने वित्त विभाग से अनुमति और राशि मांगी है। माना जा रहा है कि राशि मिलने के बाद CID उन अनुवादकों से संपर्क करेगी, जिनकी मदद CID और NIA जैसी एजेंसियां लेती हैं।

बता दें, CID ने गृह विभाग को एक डोजियर भेज दिया है, जिसमें राकेश के खिलाफ दर्ज एफआईआर की प्रतियों के अलावा दोनों चार्जशीट, कोर्ट द्वारा उद्घोषित अपराधी संबंधी दस्तावेज, गैर जमानती वारंट, फोटो, पासपोर्ट, पहचान के लिए अन्य जरूरी दस्तावेज शामिल हैं।


संबंधित समाचार