होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

सुखराम चौधरी ने कांग्रेस के पूर्व विधायक किरनेश जंग पर साधा निशाना, डिबेट की दी खुली चुनौती

सुखराम चौधरी ने कांग्रेस के पूर्व विधायक किरनेश जंग पर साधा निशाना, डिबेट की दी खुली चुनौती

 

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कांग्रेस के पूर्व विधायक किरनेश जंग को खुली चुनौती देते हुए कहा कि किरनेश जंग अपने 5 साल के कार्य बताएं  हम अपने ढाई साल के कार्य को गिनवायेंगे। ऊर्जा मंत्री ने पूर्व विधायक किरनेश जंग सहित समूचे कांग्रेस को ललकारते हुए ऐलानिया चुनौती दी कि वह आए और मीडिया के समक्ष अपने विकास कार्यों की चर्चा करें ताकि आम जनता को पता तो चले कितनी योजनाएं लेकर आए थे। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व विधायक से 10 गुना ज्यादा काम उन्होंने ढाई साल में किया है

सुखराम चौधरी ने बताया कि पांवटा साहिब विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है रोजाना यहां पर विकास के कार्य किए जा रहे हैं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पांवटा के पूर्व विधायक किरनेश जंग पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि पूर्व कांग्रेस विधायक अपने कार्यकाल में पांवटा के विकास नहीं कर पाए उनके कार्यकाल में यहां पर ग्रहण लग गया था, अब इस ग्रहण को दूर करने के लिए पांवटा साहिब में विकास के कार्य किए जा रहे हैं पांवटा साहिब की कई सड़कों को चकाचौंध बनाया जा रहा है

वहीं, ऊर्जा मंत्री ने बताया कि 90 करोड रुपए पूरे जिले में बिजली पानी और सड़कों के लिए दिया जा रहा है। जंग साहब अपने कार्य काल में विकास की बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं खुद सामने आए और ऊर्जा मंत्री के साथ खुली चुनौती करें और अपने विकास के बातें सामने  लाएं पर सच्चाई तो यह है कि उनके कार्यकाल में पांवटा का विकास नहीं बल्कि ग्रहण लगा रहा गौरतलब है कि पूर्व विधायक के द्वारा ऊर्जा मंत्री पर निशाना साधा गया था कि ऊर्जा मंत्री पांवटा साहिब विधानसभा में विकास नहीं कर पा रहे हैं परंतु कांग्रेस सरकार के द्वारा की गई घोषणा को ही शिलान्यास कर रहे हैं तथा उन सबका श्रय अपने आप लें रहें हैं देखने की बात यह रहेगी कि पूर्व विधायक इस चुनौती को स्वीकार करते भी है या नहीं

यह भी पढ़ें- सीएम जयराम ठाकुर ने दी डॉक्टरों को हिदायत,कहा- कोरोना मरीजों को रोजाना जांचें वरिष्ठ चिकित्सक


संबंधित समाचार