होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

केरल के सबरीमाला मंदिर के आसपास के कई इलाकों में धारा 144 लागू

केरल के सबरीमाला मंदिर के आसपास के कई इलाकों में धारा 144 लागू

 

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद केरल के सबरीमाला मंदिर में अब तक 10 से 50 साल की उम्र वाली कोई भी महिला भगवान अयप्पा के दर्शन करने में कामयाब नहीं हो सकी। हालांकि कल यानी बुधवार को मंदिर के कपाट खोल दिए गए थे। प्रदर्शनकारियों की वजह से केरल के निल्लकल, पंपा, एल्वाकुलम, सन्निधनम में धारा 144 लागू कर दी गई है।

 

बता दें प्रदर्शनकारियों ने मीडिया पर भी हमला बोला है। निलक्कल के रास्ते में प्रदर्शनकारियों ने कुछ चैनलों के पत्रकारों और उनकी टीम को निशाना बनाया है। बाद में पुलिस ने अपनी गाड़ी में उन्हें सुरक्षित वहां से बाहर निकाला।

 

केरल सरकार के मंत्री ईपी जयराजन ने हिंसा के पीछे बीजेपी और आरएसएस का हाथ होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केरल राज्य परिवहन निगम की 10 बसों को नुकसान पहुंचाया गया है। दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को पीटा गया है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला सबपर लागू होता है और सरकार उसका पालन कर रही है।

 


संबंधित समाचार