होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

किसान महापंचायत से पहले AAP को बड़ा झटका, संयुक्त किसान मोर्चा ने समर्थन देने से किया इनकार

किसान महापंचायत से पहले AAP को बड़ा झटका, संयुक्त किसान मोर्चा ने समर्थन देने से किया इनकार

 

आम आदमी पार्टी (आप) की जींद में आज होने वाली किसान महापंचायत को संयुक्त किसान मोर्चा ने सर्मथन देने से इंकार किया है। किसान नेता सर्व जातीय खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान बरसोला ने कहा कि खटकड़ टोल से कोई किसान इस महांपचायत में शामिल नहीं होगा। सभी दल अपने स्वार्थ के लिए किसान हितैषी होने का ढ़ोंग रच रहे हैं।

आप पार्टी की रविवार को होने वाली किसान महापंचायत को लेकर सर्व जातीय खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान बरसोला ने कहा कि खटकड़ टोल से कोई किसान इस महांपचायत में शामिल नहीं होगा। खटकड़ टोल पर किसी भी नेता को माइक नहीं दिया जाता है। बद्दोवाला टोल पर चल रहे किसानों के धरने पर नेता मंच सांझा करते है। यहां जाकर भी किसान नेताओं से किसी भी राजनीतिक पार्टी के नेता को माइक न देने का अनुरोध करेंगे।

बरसोला ने कहा, 'किसानों के नाम पर राजनीतिक पार्टी के नेता राजनीति न करें। इनेलो के नेता अभय सिंह चौटाला गांव-गांव हलके में जा रहे है। जो किसान है वो तो टोल, दिल्ली बॉर्डर पर धरनों पर बैठे है। चौटाला को चाहिए कि अगर वो किसानों के पक्ष में है तो टोल, दिल्ली बॉर्डर पर टैंट लगा कर बैठे। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के नेता भी किसानों के नाम पर पंचायत, कार्यक्रम न करें। खुद के कार्यक्रम करें लेकिन किसान के नाम पर कार्यक्रम न करें। जब ये लोग सत्ता से बाहर होते है तो इन्हें किसान याद आने लगते है।'

उन्होंने आगे कहा, 'अभय चौटाला को किसान मानते है लेकिन किसान रहें न कि किसानों के नाम पर राजनीतिक करें। राजनीति दौरे गांव में न करें। अभी चुनाव दूर है फिर गांव के दौरे कर लेना जब किसान आंदोलन खत्म हो जाए। ये पब्लिक है ये सब जानती है। कौन किसानों के साथ है कौन नहीं है। तीनों कानून रद्द करवा कर ही किसान घर जाएगा।'

यह भी पढ़ें- भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- गेहूं की मंडियों में फैली अव्यवस्था के लिए सरकार जिम्मेदार


संबंधित समाचार