होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

रजनीकांत को मिली अपनी फिल्म से निराशा , काला से हुई कमाई कम

रजनीकांत को मिली अपनी फिल्म से निराशा , काला से हुई कमाई कम

 

रजनीकांत की फिल्म काला जो मुंबई की पृष्ठभूमि में एक गैंगस्टर ड्रामा है, उनके लिए काफी नराशाजनक रही है l बता दें फिल्म काला के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफ़िस पर रजनीकांत को पहले ही निराश कर दिया था और अब तमिलनाडु सहित देश के कई हिस्सों में रिलीज़ के छठे दिन भी कलेक्शन में भारी कमी देखने को मिली है l काला को दुनिया भर से सिर्फ 110 करोड़ के आसपास का कलेक्शन मिला है l  

 

ये फिल्म पा. रंजीत द्वारा निर्देशित है जो पिछले गुरुवार को रिलीज़ हुई थी l काला को छठे दिन चेन्नई बॉक्स ऑफ़िस से सिर्फ़ 56 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है और कुल कमाई सात करोड़ 79 लाख रूपये हो गई है l फिल्म ने छह दिनों में 112 करोड़ 20 लाख रूपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। बता दें सबसे अधिक ख़राब हालत देश के अन्य टेरिटरीज़ से रही है, जहां हिंदी वर्जन ज़्यादा रिलीज़ हुआ है l यहां से फिल्म को पांच करोड़ रूपये की कमाई हुई है l काला को पूरे दक्षिण भारत से 72 करोड़ 70 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है l

 

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से फिल्म को छह दिन में सिर्फ  साढ़े छह करोड़ रूपये की कमाई हुई है l वहीं रजनीकांत के कावेरी मुद्दे पर दिए गए बयान के बाद कर्नाटक में इस फिल्म का जमकर विरोध हुआ जिसके चलते फिल्म पहले दिन रिलीज़ नहीं हो पाई थी लेकिन बाद में फिल्म का प्रदर्शन शुरू हुआ l इस कारण फिल्म को कर्नाटक से फिल्म को अब तक आठ करोड़ 70 लाख रूपये की ही कमाई हुई है l केरल से फिल्म को चार करोड़ 25 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है l

 

विदेश की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया में काला का प्रदर्शन ज़बरदस्त रहा है l वहां से फिल्म को दो करोड़ 10 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है जबकि रजनीकांत के सबसे कमाऊ सर्किट अमेरिका से फिल्म ने 13 करोड़ की कमाई की है l पांच दिनों में ओवरसीज से फिल्म को 44 करोड़ रूपये का कलेक्शन मिला है l बता दें कि रजनीकांत की पिछली फिल्म कबाली ने दुनिया भर से 225 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था l फिल्म में डॉन की भूमिका में नज़र आने वाले रजनीकांत की काला भारत और दुनिया के कुल 19 देशों में रिलीज़ हुई है । तमिल में काला को ‘इरुमभाई थिराई’ नाम से रिलीज़ किया गया है । सूत्रों के अनुसार फिल्म गुरुवार को कर्नाटक में रिलीज़ नहीं की गई थी क्योंकि रजनीकांत के कावेरी मुद्दे पर दिए गए एक बयान के कारण कर्नाटक में सिनेमाघर मालिक फिल्म को रिलीज़ करने को तैयार नहीं थे। पा रंजीत के निर्देशन में बनी काला, तमिल की ओरिजनल फिल्म है जिसे तेलुगु, मलयालम और हिंदी में भी रिलीज़ किया गया। फिल्म को रजनीकांत के दामाद धनुष ने प्रोड्यूस किया है।


संबंधित समाचार