होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हैदराबाद एनकाउंटर मामले में दाखिल जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को होगी सुनवाई

हैदराबाद एनकाउंटर मामले में दाखिल जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को होगी सुनवाई

 

हैदराबाद में रेप और मर्डर के आरोपियों के एनकाउंटर के मामले में दाखिल जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी। बता दें कि हैदराबाद मुठभेड़ मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ वकील द्वारा याचिका दायर की गई है। अभी याचिका सुनवाई के लिए कोर्ट की लिस्ट में नहीं लगी है।

 लेकिन वकील ने याचिका पर जल्द सुनवाई करने के लिए चीफ़ जस्टिस की कोर्ट में मेंशन किया। यह याचिका सुप्रीम कोर्ट के वकील जी एस मणि ने खुद दाखिल की है। याचिका में एनकाउंटर की निष्पक्ष जांच एजेंसी से जांच कराने की मांग की गई है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के तहत साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार और एनकाउंटर में शामिल पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई है।

याचिका में आरोप लगाया गया है कि एनकाउंटर पर सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया गया। हैदराबाद में एक युवा महिला पशु चिकित्सक की निर्मम सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के एक सप्ताह बाद पुलिस ने शादनगर के पास एक मुठभेड़ में चारों आरोपियों को मार गिराया था।

यह भी पढ़ें- फिनलैंड की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनी सना मरीन


संबंधित समाचार