होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

कोरोना पॉजिटिव पाए गए पी चिदंबरम के बेटे कार्ति, घर में हुए क्वारंटाइन

कोरोना पॉजिटिव पाए गए पी चिदंबरम के बेटे कार्ति, घर में हुए क्वारंटाइन

 

गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। कार्ति ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह होम क्वारंटाइन में चले गए हैं। कार्ति चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, 'मैं अभी कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मुझे हल्के लक्षण हैं, जिसके बाद मैं होम क्वारंटाइन में हूं। मैं उन सबसे मेडिकल प्रोटोकॉल फॉलो करने की अपील करता हूं, जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं।'

बता दें कि इससे पहले रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। शाह कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले पहले केंद्रीय मंत्री हैं। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। हालांकि, मैं ठीक हूं, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुआ हूं। हाल ही में मेरे संपर्क में आए सभी लोग अपने आप को क्वारंटाइन कर लें।

यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18 लाख के पार, अब तक 38,135 लोगों की मौत


संबंधित समाचार