होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Pulwama IED Blast: शहीद जवानों की संख्या हुई 37, दोपहर 12 बजे श्रीनगर रवाना हो सकते है गृहमंत्री

Pulwama IED Blast: शहीद जवानों की संख्या हुई 37, दोपहर 12 बजे श्रीनगर रवाना हो सकते है गृहमंत्री

पुलवामा बलास्ट में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों की वास्तविक सूची CRPF थोड़ी देर बाद  जारी करने की तैयारी में है. जवानों के नाम जारी किये जाने में देरी की वजह कई शवों का क्षत विक्षत होना है. इस वजह से उनकी पहचान में देरी हुई. सूत्र के अनुसार कि इस आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों का आकड़ा पहले 45 बताया जा रहा था जो कि 37 हो गया है. हालांकि आधिकारिक तौर पर सीआरपीएफ ने 37 जवानों के शहीद होने की ही पुष्टि की है.

सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक में आज यानी शुक्रवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ सीआरपीएफ के डीजी भी शामिल होंगे अरूण जेटली ने की पुष्टि, जो हालात के बारे में अवगत कराएंगे. बैठक खत्म होने के बाद करीब 12 बजे गृहमंत्री और सीआरपीएफ के डीजी श्रीनगर के लिये रवाना हो जाएंगे. श्रीनगर में हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजलि दी जाएगी. उसके बाद सारे शवों को एक विशेष विमान से गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस लाया जाएगा. यहीं से जिस इलाके के जवान है वहां शव भेजे जाएंगे. उत्तर प्रदेश से करीब 10 से 12 और पंजाब से 4-5 जवान है, बाकी राज्यो से एक दो जवान है.


संबंधित समाचार