होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

कर्नाटक गठबंधन में कुमार के पांच साल ‘स्वामी’रहने पर प्रश्न चिह्न

कर्नाटक गठबंधन में कुमार के पांच साल ‘स्वामी’रहने पर प्रश्न चिह्न

 

बेंगलुरू:कर्नाटक में बहुमत और सरकार बनाने को लेकर तो हाई वोल्टेज ड्रामा खत्म हो चुका है, मगर अब कर्नाटक में नया नाटक शुरू हो गया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के भविष्य को लेकर खतरे की घंटी अभी से सुनाई दे रही है। गौरतलब है कि आज दोपहर तक कुमारस्वामी विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेंगे। लेकिन उनके बहुमत साबित करने से पहले ही कर्नाटक के डीप्टी सीएम कांग्रेस के जी. परमेश्वर का बड़ा बयान सामने आया है। कांग्रेस नेता ने कहा है कि कुमारस्वामी पांच साल मुख्यमंत्री रहेंगे या इन पांच सालों में कांग्रेस का भी कोई मुख्यमंत्री होगा, इसको लेकर अभी गठबंधन किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा है। जी. परमेश्वर के इस बयान से गठबंधन में दरार के संकेत मिल रहे हैं।

 

विश्वास मत से ठीक पहले जी. परमेश्वर ने कहा, “कांग्रेस जेडीएस गठबंधन ने एचडी कुमारस्वामी के पूरे पांच साल मुख्यमंत्री बने रहने के तौर तरीकों पर अभी चर्चा नहीं हुई है।”उन्होनें यह भी कहा कि अभी इस बात पर भी चर्चा नहीं की गई है कि कौन से विभाग उनके पास रहेंगे और कौन से कांग्रेस के पास। उन्हें पांच साल रहना चाहिए या हमें भी मौका मिलेगा, ऐसे मुद्दों पर चर्चा होना अभी बाकी है। बता दें कि शपथ ग्रहण से पहले कुमारस्वामी ने उन सभी खबरों को खारिज कर दिया था जिनमें यह कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस जेडीएस 30 30 माह के लिए सरकार चलाने के फॉर्मूले पर काम कर रही है। उन्होंने कहा था कि उनकी इस बारे में कोई बातचीत नहीं हुई है।


संबंधित समाचार