होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के हाथ में पुलिस ने थमाया पोस्टर, लिखा है- मैं समाज का दुश्मन हूं...

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के हाथ में पुलिस ने थमाया पोस्टर, लिखा है- मैं समाज का दुश्मन हूं...

 

देश में कोरोना वायरस के चलते कई राज्यों में लॉकडाउन है। लेकिन इसके बावजूद भी लॉकडाउन के दौरान कई जगहों पर देखा गया है कि लोग घरों से बाहर निकल रहे है अथवा बिना काम के सड़को पर घूम रहे है। ऐसे में इसको लेकर सोमवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नाराजगी जाहिर की और राज्य सरकारों से अनुरोध किया कि वे नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।

इसी के मद्देनजर अब सड़क पर बेकार में घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की पुलिस ने कमर कस ली है। मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर घर से बाहर आए युवकों के हाथ में आज एक पोस्टर थमा दिया, जिस पर लिखा है, 'मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं घर पर नहीं रहूंगा।'

वही, मंदसौर के एसपी ने लोगों को घरों तक सीमित रखने के लिए इसे एक सामाजिक प्रयोग बताया है। उन्होंने कहा, 'अगर कोई धारा 144 का उल्लंघन करेगा, तो उसके साथ सख्ती बरती जाएगी।'

मध्य प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश में भी ऐसा ही किया जा रहा है। यूपी के बरेली में पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान घरों से निकलने वाले लोगों के साथ ऐसा ही किया। बता दें कि देश में करना से संक्रमित लोगों की संख्या सोमवार को 415 हो गई है।

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के चलते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केवल जरूरी मामलों की सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट


संबंधित समाचार