होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

उत्तर भारत में ऑरेंज अलर्ट हुआ जारी, 5-6 मार्च को भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी

उत्तर भारत में ऑरेंज अलर्ट हुआ जारी, 5-6 मार्च को भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी

 

उत्तर भारत में भारी बारिश, तेज हवाओं और ओलो को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। उत्तर भारत में आने वाले दिनों में बारिश होगी। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो दिनों 3 और 4 को पहाड़ी और मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान पहाड़ी राज्य हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में बारिश रूक रूक कर हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में 4 से 7 मार्च के बीच तेज बारिश हो सकती है। वहीं बारिश के साथ तेज तूफानी हवाएं और ओले भी गिर सकते हैं।

इसी दौरान पहाड़ी राज्यों जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड में भी बारिश और बर्फबारी होने की चेतावनी जारी कर दी है। इसके साथ ही पूरे उत्तर भारत में इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 4 मार्च की रात तक छितराई बारिश शुरू हो सकती है। 5 मार्च तक, तीव्रता बढ़ने और 6 मार्च को चरम पर रहने की उम्मीद है। इसी दौरान जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग भारी बारिश के साथ हल्की बर्फबारी की संभावना है। ताजा हिमपात के कारण भूस्खलन, मडस्लाइड और सड़क अवरोध भी हो सकता है।


संबंधित समाचार