होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

करतारपुर कॉरिडोर: श्रद्धालुओं को करना होगा 30 दिन पहले आवेदन, ऑनलाइन पोर्टल की होगी जल्द शुरुआत

करतारपुर कॉरिडोर: श्रद्धालुओं को करना होगा 30 दिन पहले आवेदन, ऑनलाइन पोर्टल की होगी जल्द शुरुआत

 

गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर पाकिस्तान के करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में दर्शन के लिए श्रद्धालुअरों के लिए पुख्‍ता व्‍यवस्‍था होगी। वहां जाने के लिए श्रद्धालुओं को 30 दिन पहले आवेदन करना होगा। यह आवेदन ऑनलाइन पोर्टल पर ही करना होगा। पोर्टल गुरमुखी व अंग्रेजी भाषा में होगा।

यह जानकारी केंद्रीय टीम ने करतारपुर कॉरिडोर के काम की समीक्षा के लिए रखी गई बैठक में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निश्चित किए गए 30 दिन के समय को घटाने की मांग भी रखी। केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव एससीएल दास ने बताया कि पाकिस्तान अब तक रोजमर्रा के अधिकतम 5000 श्रद्धालुओं को जाने की इजाजत देने के लिए सहमत हुआ है। विशेष दिनों में इसकी सीमा 10, 000 या इससे अधिक होगी।

इससे पहले भारत सरकार के जांच ब्यूरो के कमिश्नर राजीव रंजन वर्मा ने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत जल्द की जाएगी। यह भी बताया कि भारत सरकार ने डेरा बाबा नानक में पुलिस और सुरक्षा के मजबूत बुनियादी ढांचों के निर्माण के लिए 15.78 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

 

 

यह भी पढ़ें- करतारपुर कॉरिडोर का काम 30 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा: सीएम अमरिंदर सिंह


संबंधित समाचार