होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

ISRO ने बदली PSLV-47 की लॉन्चिंग की तारीख, अब होगा इस दिन लॉंच

ISRO ने बदली PSLV-47 की लॉन्चिंग की तारीख, अब होगा इस दिन लॉंच

 

ISRO ने कार्टोसेट को ले जा रहे PSLV-47 की लॉन्चिंग की तारीख 25 नवंबर से बढ़ाकर 27 नवंबर किया है। श्री हरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्चिंग होनी है। इसके साथ अमेरिका के 13 छोटे वाणिज्यिक सेटेलाइट भी लांच किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, सेटेलाइट को पोलर सेटेलाइट लांच व्हीकल की मदद से प्रक्षेपित किया जाएगा।

अब इसकी लांचिंग 27 नवंबर को सुबह 9:28 बजे होगी। इसरो ने बताया कि इस अंतरिक्ष केंद्र से यह 74वीं लांचिंग होगी। 13 अमेरिकी सेटेलाइट लांच करने का सौदा अंतरिक्ष विभाग के अधीन संचालित होने वाली सरकारी कंपनी न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड ने किया है।

कार्टोसैट-3 एक उन्नत निगरानी सेटेलाइट है। यह कार्टोसैट सीरीज का नौवां सैटेलाइट है। इसे पृथ्वी से 450 किमी ऊपर की कक्षा में स्थापित किया जायेगा। इस पर बहुत उच्च गुणवत्ता का कैमरा लगा है। बताया जा रहा है कि इसकी मदद से धरती पर किसी के हाथ पर बंधी घड़ी का समय भी सटीक तरीके से देखा जा सकता है। इस सेटेलाइट का कैमरा इतना ताकतवर है कि वह अंतरिक्ष से जमीन पर 0.25 मीटर यानी 9.84 इंच की ऊंचाई तक की स्पष्ट तस्वीरें ले सकता है।


संबंधित समाचार