होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

IPL 2020 KXIP vs CSK: चेन्नई ने पंजाब को एकतरफा अंदाज में 10 विकेट से रौंदा

IPL 2020 KXIP vs CSK: चेन्नई ने पंजाब को एकतरफा अंदाज में 10 विकेट से रौंदा

 

दुबई में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) के 18वें मैच में फाफ डू प्लेसिस और फॉर्म में लौटे शेन वॉटसन ने अविजित ओपनिंग साझेदारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को 10 विकेट से रौंदकर जबरदस्त जीत हासिल की। पंजाब ने कप्तान लोकेश राहुल की 63 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी से 20 ओवर में चार विकेट पर 178 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन वॉटसन और डू प्लेसिस की ओपनिंग साझेदारी ने इस स्कोर को बौना साबित कर दिया। चेन्नई ने 17.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 181 रन बनाकर आसान जीत अपने नाम कर ली। इस सत्र में किसी भी टीम की 10 विकेट से यह पहली जीत है जबकि चेन्नई की आईपीएल इतिहास में 10 विकेट से यह पहली जीत है। 

CSK की पांच मैचों में ये दूसरी जीत है

चेन्नई की पांच मैचों में यह दूसरी जीत है और उसके चार अंक हो गए हैं। चेन्नई ने लगातार तीन मैच हारने के बाद जीत हासिल की है और वह आठवें स्थान से छठे नंबर पर पहुंच गई है। पंजाब को पांच मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है और वह आठवें तथा अंतिम स्थान पर खिसक गई है। वही, शेन वॉटसन ने फॉर्म में लौटते हुए 53 गेंदों पर नाबाद 83 रन में 11 चौके और तीन छक्के लगाए जबकि डू प्लेसिस ने 53 गेंदों पर नाबाद 83 रन में 11 चौके और एक छक्का लगाया।

दोनों के बीच 181 रन की अविजित साझेदारी चेन्नई के लिए आईपीएल इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 52 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 63 रन बनाए। मयंक अग्रवाल ने 26, मनदीप सिंह ने 27, निकोलस पूर्ण ने 33, ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 11 और सरफराज खान ने नाबाद 14 रन का योगदान दिया। 

ऐसे में मयंक ने 19 गेंदों पर तीन चौके, मनदीप ने 16 गेंदों पर दो छक्के, पूरन ने 17 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के, मैक्सवेल ने सात गेंदों पर एक चौका और सरफराज ने नौ गेंदों पर दो चौके लगाए। चेन्नई की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 39 रन पर दो विकेट लिए जबकि रविंद्र जडेजा और पीयूष चावला को एक एक विकेट मिला। पंजाब ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए थे और करुण नायर, कृष्णप्पा गौतम तथा जिमी नीशम की जगह मनदीप सिंह, हरप्रीत बरार और क्रिस जॉर्डन को टीम में शामिल किया था। धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई में कोई बदलाव नहीं हुआ और टीम ने 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें- IPL 2020: श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ ने दिल्ली कैपिटल्स को दिलाई शानदार जीत, KKR को 18 रनों से हराया


संबंधित समाचार