होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Haryana में पांचवीं राज्यस्तरीय आइस स्केटिग प्रतियोगिता का एंबियंस माल में आगाज

Haryana में पांचवीं राज्यस्तरीय आइस स्केटिग प्रतियोगिता का एंबियंस माल में आगाज

 

हरियाणा में सोमवार को पांचवीं राज्यस्तरीय आइस स्केटिग प्रतियोगिता  (ISC) का एंबियंस माल में आगाज हुआ। यह प्रतियोगिता 21 अक्टूबर तक खेली जाएगी। जिसमें पहले दिन 297 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इन सभी खिलाड़ियों में से 117 खिलाड़ियों ने पहला चरण जीतकर दूसरे चरण में प्रवेश किया। अलग-अलग दिन इस प्रतियोगिता में अलग उम्र के लोगों के मुकाबले होंगे। 

इस पर हरियाणा आइस एसोसिएशन के महासचिव नरेश सेलपाड़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंडर-10, 13, 15, 17, 19 आयु वर्ग और सीनियर खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में लड़के व लड़कियां दोनों को भाग लेने की अनुमति दी गई है। खेल में कई अलग-अलग स्पर्धा कराई जाएगी। जिसमें खिलाड़ियों के बीच एक मुकाबला होगा। इस दौरान जेएस साहनी, बरखा भाटिया, बिजेंद्र लोहान, विनोद कुमार, मुकेश बत्रा, राज कपूर, रश्मी राय, दीपक यादव,राज कपूर, दीपक कोहाड़, सुमन, सोनू सहरावत, राजेश शर्मा, कर्ण सिंह, अजीत कुमार, राजकुमार, प्रमोद कौशिक, संदीप कुमार, शमशेर सैनी व कैलाश, संदीप ढांडा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

गुरुग्राम टीम ने जीता तीसरा स्थान
झज्जर में खेली गई जूनियर राज्यस्तरीय लड़के व लड़कियों की बाल प्रतियोगिता में गुरुग्राम की टीम ने तीसरा स्थान हासिल कर पहले राउंड में जीत दर्ज कर ली है। 16 से 17 अक्टूबर खेली प्रतियोगिता में प्रदेशभर से कई टीमें हिस्सा ले रही थीं। ग्रुरुग्राम ने तीसरे स्थान हिसार टीम से मुकाबले में प्राप्त किया था। इसमें 1-0 से गुरुग्राम टीम जीतने में सफल रही। सोमवार को टीम का पालम विहार स्थित डीपीएस स्कूल पहुंची जहां, भाजपा नेता जवाहर यादव ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर जगदीश अहलावत, जयवीर सिंह, विनोद कुमार, संदीप जाखड़, संदीप कुमार, संतोष राठी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- हरियाणा में बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट, किसानों की बढ़ी चिंता


संबंधित समाचार